नाहन, 05 मार्च : सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में नौहराधार के अंतर्गत शिवपुर पंचायत में दो समुदायों के बीच उपजे विवाद को फिलहाल सुलझा लिया गया है। विवाद सुलझाने में तेजतर्रार डीएसपी मुकेश ढढवाल व नायब तहसीलदार मदन लाल की भूमिका अहम रही।
दरअसल, पशुशाला को इस शर्त पर हटाया गया है कि प्रशासन 15 दिन के भीतर हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क को खुलवाएगा। इस मार्ग के बीचोंबीच भी दूसरे गुट ने गौशाला बना रखी है। इसी के जवाब में 4 अप्रैल की सुबह एक समुुदाय विशेष ने भी चाड़ना-सुंदरघाट (32किलोमीटर) मार्ग के बीचोंबीच गौशाला बनाकर बंद कर दिया था। ये खबर तेजी से न केवल वायरल हुई, बल्कि सुर्खियां भी बन गई। प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए।

बुधवार सुबह विवाद को सुलझा लिया गया। रात भर मौके पर ही पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में डटे रहे थे, ताकि कोई सड़क के बीचोंबीच गौशाला को न हटा दे। मौके पर संगड़ाह पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई थी।
उल्लेखनीय है कि संगड़ाह में एसडीएम व तहसीलदार न होने के कारण भी ये मामला अधर में लटका हुआ है। तकरीबन 28 घंटे के बाद सड़क को बहाल किया गया है। समुदाय विशेष ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में साफ तौर पर चेतावनी है कि यदि हरिजन बस्ती के मार्ग को बहाल नहीं किया गया तो दोबारा सड़क बंद कर दी जाएगी।
संगड़ाह के डीएसपी मुकेश ढढवाल ने कहा कि सड़क को बहाल कर दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक सड़क पर रोजाना करीब 100 वाहन चलते हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 14 ग्राम पंचायतों के लोग प्रभावित हो गए थे।
उधर, शिवपुर पंचायत के उप प्रधान सुंदर सिंह ने कहा कि यदि चमड़ा रोड बहाल नहीं हुआ तो ये धरना प्रदर्शन दोबारा किया जाएगा। हरिजन बस्ती को जाने वाला ये मार्ग तकरीबन दो माह से बंद है।
पंचायत उप प्रधान व स्थानीय निवासी।