कुल्लू, 04 अप्रैल : जिला के देवधाम के समीप एक ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा देवधाम के समीप पेश आया। हादसे में घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। हादसे सीसी कैमरे में कैद हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक की पहचान सुख राम (48 ) पुत्र स्व. राजू राम निवासी गांव वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।