सोलन, 3 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सनसिटी सोसायटी से बाइक (HP93-21229) चोरी हो गई। दिनदहाड़े ही एक शख्स ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, वारदात सीसी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन हेल्मेट पहने चोर की पहचान नहीं हो पा रही।

संगड़ाह उपमंडल के हरिपुरधार क्षेत्र के भवाई गांव के रहने वाले रविंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी है। रविंद्र ने बताया कि वो 2018 से बद्दी में रिलायंस जियो में कार्य कर रहा है। रूम के नजदीक से ही 2018 मॉडल की होंडा सीबी शाइन बाइक को चोरी किया गया है।
बद्दी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। रविंद्र ने कहा कि वो बाइक की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। ये बाइक दिखने की सूरत में उन्हें मोबाइल नंबर 70187-60006 या फिर बद्दी पुलिस को सूचित किया जा सकता है। बाइक का चैसी नंबर ME4JC65ACJ7030124 है, जबकि ईंजन नंबर JC65E72048072 है।
गौरतलब है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों से बाइक चोरी करने के बाद स्क्रैप में बदले जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। रविंद्र सिंह को चिंता इस बात की है कि चोरी गई बाइक का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में न किया जाए।