नाहन, 3 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक व वरिष्ठ विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के पद सृजित करने का निर्णय लिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 20 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर राज्य के तमाम उपनिदेशकों को स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के पदों को सृजित कर जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

पहली से पांचवी कक्षा तक 10 विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए एक स्पेशल एजुकेटर की तैनाती होगी। इसके लिए भारतीय पुनर्वास काउंसिल (Rehabilitation Council of India) से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma in Education) को अनिवार्य बनाया गया है। अपर प्राइमरी व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्पेशल एजुकेशन में बीएड की अनिर्वायता रखी गई है। 15 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती होगी।
खास बात ये है कि नाहन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स लंबे अरसे से उपलब्ध करवाया जा रहा है। दो वर्षीय इस कोर्स की खासियत ये है कि डिप्लोमाधारक की पात्रता जेबीटी के लिए तो होती ही है, साथ ही स्पेशल एजुकेटर के तौर पर भी क्वालीफाई हो जाता है। संस्थान से डिप्लोमा करने वाले छात्रों ने आउटसोर्स (Out Source) पर भी रोजगार हासिल किया है।
आस्था स्कूल ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन (Aastha School Of Special Education) की समन्वयक रूचि कोटिया का कहना है कि इस बार भारतीय पुनर्वास परिषद ने कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में छूट दी है। संस्थान द्वारा कोर्स के इच्छुक युवाओं को निशुल्क काउंसलिंग उपलब्ध करवाई जा रही है, क्योंकि कई मर्तबा छात्रों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा स्पेशल एजुकेटर के पद सृजित करने के निर्देश उपनिदेशकों को दिए हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पहले से ही स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति के निर्देश जारी हैं। आस्था स्पेशल स्कूल की समन्वयक रुचि कोटिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संस्थान द्वारा प्राइमरी स्तर का डिप्लोमा करवाया जा रहा है, क्योंकि स्कूल में स्पेशल बच्चे मौजूद हैं, लिहाजा 6 महीने की टीचिंग प्रैक्टिस भी विद्यालय में ही उपलब्ध होती है।
समन्वयक ने कहा कि डिप्लोमा लेने वालों को रोजगार प्राप्ति के शानदार अवसर हासिल होते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की काउंसलिंग टीम से मोबाइल नंबर 70186-95842, 98059-20934 व 98164-98494 पर संपर्क किया जा सकता है।