सोलन, 02 मार्च : जिला के कसौली में कुनिहार-नालागढ़ के समीप गांव जेपला में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप जमीन धंसने से धराशाई हो गया है। जानकारी के अनुसार यह पेट्रोल पंप करमचंद पुत्र कृपाराम निवासी गांव जेपला की जमीन पर बना हुआ है। यह पेट्रोल पंप करीब एक डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आए भूकंप के बाद से यहां पर जमीन में दरारें आ गई थी। लगातार हो रही बारिश के कारण आरसीसी डंगे लगाकर भराई की जा रही थी। कच्ची मिट्टी की दरारों में पानी भरने से जमीन धंस गई है, जिससे पूरा पेट्रोल पंप बिल्डिंग समेत धराशाई हो गया है।
इसका आभास पेट्रोल पंप के मालिक को पहले ही हो गया था। इसलिए दो-तीन दिन से यहां पर पेट्रोल नहीं भरा जा रहा था। उन्होंने बिल्डिंग को भी खाली कर दिया था, जिसके कारण यहां पर किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पेट्रोल पंप मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।