जोगिंद्रनगर /लक्की शर्मा : तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की 100 मैगावाट ऊहल चरण तृतीय परियोजना चुल्ला का प्रदेश कांग्रेस सरकार के सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चुल्ला प्रोजेक्ट में चल रहे कार्यों को लेकर विभिन्न इंजीनियर से बातचीत की। उन्हें दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर रिपोर्ट उनके समक्ष रखी जाएंगी।

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने इस दौरान चुल्ला प्रोजेक्ट की टनलों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 100 मेगावाट ऊहल चरण तृतीय परियोजना चुल्ला का पेनस्टॉक खड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पटरी से उतरी परियोजना का काम प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल मार्गदर्शन में शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के अधिकारियों को शिमला कार्यालय में स्थित सोमवार को 3:00 बजे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला मंडी कांग्रेस कमेटी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।