नाहन, 2 अप्रैल : हरियाणा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी (Maa Bala Sundari) के दरबार में हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी है। रविवार को श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार दर्ज हुआ है। हालांकि, चौदस तक श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है, लेकिन इतनी संख्या नहीं होती।

रविवार को श्रद्धालुओं ने मां के दर 13,70,080 रुपए की नकदी भेंट की। साथ ही 17 ग्राम सोना व 1900 ग्राम चांद भी भेंट की। श्रद्धालुओं के सैलाब की वजह से कालाअंब-त्रिलोकपुर के बीच ट्रैफिक बेहद ही धीमी गति से चल रहा था। कालाअंब से त्रिलोकपुर पहुंचने में केवल 6 किलोमीटर के सफर में श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा। सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ मंदिर न्यास के कर्मचारियों को स्थिति को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को 62 हजार श्रद्धालुओं ने मेला चैत्र 2023 के 11वें दिन मां बाला सुंदरी के दर्शन किए थे। शुक्रवार को दसवें दिन 22 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। अष्टमी के मौके पर 70 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया था। अष्टमी पर मंदिर न्यास को 15,55,380 रुपए की नकदी, 9 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना वा 1615 ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी।
हालांकि साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि मेला चैत्र 2023 में रविवार को श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।