धर्मशाला, 02 अप्रैल : बेटी है अनमोल। हिमाचल की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अपनी साहसिक उपलब्धि से धर्मशाला की बेटी अंजलि शर्मा ने हिमाचल का नाम विश्व पटल पर चमकाया है।

खास बात यह थी कि बेटी गद्दी परिधान (लुआंचड़ी) पहनकर दक्षिण अफ्रीका की माऊंट किलिमंजारो चोटी को फतह किया। अंजलि माऊंट किलिमंजारो चोटी को गद्दी वेशभूषा में फतह करने वाली भारत की पहली लड़की बन गई हैं।
धर्मशाला के गमरू की अंजलि शर्मा पहाड़ों की चोटियों पर गद्दी संस्कृति को प्रमोट करने का कार्य कर रही हैं। अंजलि ने इससे पहले 15 वर्ष की आयु में 5289 मीटर ऊंची चोटी पर पहले ही प्रयास में फतह हासिल कर ली है। वहीं हनुमान टिब्बा और 6001 मीटर ऊंचाई वाले पहाड़ देओ पर फतह हासिल कर चुकी हैं।
जीईएमएस के संस्थापक संजय ने कहा कि गद्दी परिधान में अंजलि ने दक्षिण अफ्रीका की चोटी फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।