घुमारवीं, 02 अप्रैल : उपमंडल के थाना भराड़ी क्षेत्र के गांव पगयून्डा में मंदिर के बरामदे में एक व्यक्ति शव का रस्सी से लटका मिला है।

जानकारी के अनुसार सुबह एक बुजुर्ग महिला मंदिर में पूजा करने आई थी। महिला ने पाया कि मंदिर के बरामदे में रस्सी से व्यक्ति का शव लटका हुआ है।महिला ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद लोग वहां इकट्ठे हुए। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके की सूचना पंचायत प्रधान को दी गई। प्रधान ने पुलिस को सूचित किया और डीएसपी घुमारवीं टीम सहित मौके पर पहुंचे ।
डीएसपी ने फॉरेंसिंग टीम को मौके पर बुलाया व साक्ष्य जुटा लाश को नीचे उतारा। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से 12 हजार की नगदी, तीन-चार एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एप्पल का फोन भी बरामद किया गया। व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण जैन, पुत्र कमल जैन, निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।