हमीरपुर, 02 अप्रैल : जिला के नादौन क्षेत्र के अंतर्गत चेक डैम में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार इस छोटे से चेक डैम में जब लोगों ने शव को तैरते देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है।
फ़िलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी जेब में एक साबुन की टिक्की तथा एक रुमाल बरामद हुआ है। उसके पास से न तो कोई मोबाइल और न ही कोई पहचान पत्र मिला है। लोगों ने बताया कि मृतक गोरखा जैसा लग रहा है। जिस तालाब में शव मिला है, उसका पानी ठहरा हुआ है।
थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।