नाहन, 02 मार्च : हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर स्थित शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में चंद किलोमीटर का सफर रविवार को तकरीबन सवा घंटे का हो गया। ट्रैफिक व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति बन गई। दोपहर 1:30 बजे तक भी ट्रैफिक की स्थिति सामान्य नहीं थी।

बता दें कि नवरात्रों के बाद भी शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग नहीं थी, लेकिन ट्रैफिक की कछुआ गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। तकरीबन 12:30 बजे तक आलम यह हो चुका था कि वाहनों की कतार कालाअंब तक ही पहुंच गई थी। 2 किलोमीटर का लंबा जाम दोपहर तक भी सामान्य नहीं था।

श्रद्धालुओं ने बताया कि 12:20 पर कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर का सफर शुरू किया था। लेकिन शक्तिपीठ तक पहुंचने में 1:45 हो गए। महज 6 किलोमीटर के सफर में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को खासकर रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि समाप्त हो जाने के बाद भी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।