बिलासपुर, 02 अप्रैल : थाना बरमाणा की पुलिस टीम ने 10.8 ग्राम चिट्टे सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रात को नाका लगाया था। इसी दौरान एक ट्रक पंजगांई के पास खड़ा दिखाई दिया। ट्रक (HP 24E 4076) में तीन युवक सवार थे।

पुलिस ने जैसे ही ट्रक की तलाशी ली तो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। तलाशी लेने पर युवकों से 10. 8 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि बरमाणा में दिन प्रतिदिन गाड़ियां, तेल , टायर चोरी करने के मामले बढ़ते जा रहे थे। आरोपियों की पहचान सनी कुमार पुत्र सुरेश कुमार गांव पंजगैन, जतिन शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा गांव पंजगैन व रिशांत शर्मा पुत्र राजकुमार गांव बरमाणा के रूप में हुई है।
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।