हमीरपुर, 1 अप्रैल : पूर्व कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में 19 भर्ती परीक्षा जांच के दायरे में हैं। पेपर लीक प्रकरण की पहली एफआईआर में नामजद किए गए आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर की गिरफ्तारी को लेकर भी विजिलेंस ने संकेत दिए।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया जा सकता है। पेपर लीक प्रकरण मामले का रिव्यू करने शनिवार को हमीरपुर पहुंचे डीआईजी विजिलेंस शिवा कुमार ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए बड़े खुलासे किए हैं।
पेपर लीक प्रकरण के रिव्यू के दौरान शिव कुमार जांच से जुड़े सभी पहलुओं पर विजिलेंस के अधिकारियों से बातचीत की है। बता दें कि पेपर लीक प्रकरण में अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामले में कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों सहित कई अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुछ आरोपी पुलिस रिमांड में है, जबकि कुछ न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
पूर्व कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आई है। आने वाले दिनों में कई अभ्यर्थियों और पेपर लीक प्रकरण से जुड़े हुए लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।