शिमला, 01 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे ( HP Traffic, Tourist & Railways Police) विंग द्वारा सड़क हादसों में प्रभावी रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के मकसद से पांच हाइड्रोलिक कटर एवं स्प्रेडर (Hydraulic Cutter And Spreader) खरीदे हैं। अत्याधुनिक उपकरण पुलिस रेंज के स्तर पर उपलब्ध होंगे, ताकि इसका उपयोग पुलिस रेंज के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मौके पर वाहन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में किया जा सके।

उपकरण के माध्यम से 2 मिनट से भी कम समय में वाहन के अंदर प्रवेश किया जा सकता है। वाहन के नीचे फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालकर जान बचाई जा सकती है। इसी कारण इस उपकरण को जॉस ऑफ लाइफ़ (Jaws of life) भी कहा जाता है, क्योंकि इसका उपयोग पीड़ित एवं घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए सकारात्मक रूप में किया जा सकता है।
बचाव दल अक्सर वाहन से घायल एवं पीड़ित व्यक्ति को निकालने के लिए गोलाकार आरी का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इनमें कई कमियां थी। आरी चिंगारी पैदा कर सकती है, इससे आग लगने की आशंका भी रहती है। तेज आवाज की वजह से पीड़ितों को तनाव हो सकता है। वैकल्पिक रूप से बचावकर्मी के साथ वाहन के दरवाजों को खोलने की क्राउबार या हॉलिगन से कोशिश करते हैं, लेकिन ये पीड़ितों को अधिक घायल कर सकता है।
इसकी तुलना में हाइड्रोलिक स्प्रेडर-कटर शांत, तेज, मजबूत के साथ बहुमुखी होते हैं। यह वाहन काट सकते हैं, खोल सकते हैं और उठा भी सकते हैं। बचाव उपकरणों के कार्यों पुश, पुल, कटर का कार्य तुरंत हो सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि उपकरण के सड़क वाहन दुर्घटना स्थल पर मौजूद होने पर दो मिनट से भी कम समय में वाहन के अंदर व नीचे फंसे हुए घायल एवं पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सकता है।