केलांग, 31 मार्च : मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार को अटल-टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई है। अटल-टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर 1 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरन्त वापस भेजा गया।

इन वाहनों को जिला पुलिस और अटल-टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा समय रहते मनाली की ओर सुरक्षित भेजा गया।
प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली-केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी है। वहीं किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष-94594 61355, पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।