सुंदरनगर, 31 मार्च : “डायमंड ऑफ हिमाचल” प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने जा रहा है। मंच के माध्यम से प्रतिभावान कलाकार गायन, नृत्य और मॉडलिंग में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। विशेष है कि इसमें किसी भी कलाकार के लिए उसकी उम्र आड़े नहीं आएगी।

पत्रकारों से बातचीत में डायमंड ऑफ हिमाचल के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहता, विकास खजुरिया, अमित भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के लिए ऑडिशन प्रक्रिया अप्रैल माह के मध्यांतर से शुरू होगी। प्रदेश के सभी जिलों में ऑडिशन करवाए जाएंगे, ताकि कोई भी प्रतिभावान कलाकार पीछे न छूटे। ऑडिशन के बाद होने वाले पहले राउंड से हर विधा से कलाकारों का चयन सेमीफाइनल और उसके बाद ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को एक ओडियो गीत रिकॉर्ड करने के साथ उसका वीडियो भी शूट किया जाएगा। विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में नकद राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें सभी कलाकारों को एक साथ काम करने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन का पहला राउंड सुंदरनगर से शुरू होगा। इस अवसर पर विख्यात कलाकार देवेंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।