संगड़ाह, 31 मार्च : नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। क्षेत्र के कई इलाको में पिछले 16 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने से दर्जनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। नौहराधार के बोगधार, पिडियाधार, सेर तंदूला, गवाही भुजोंड आदि पंचायतों में पिछले करीब 16 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद है। हरिपुरधार व पनोग के बीच पड़ने वाले दर्जनों गांव में पिछले तीन दिन से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी कार्यालयों व बैंकों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उप तहसील कार्यालय में कार्य बाधित होने से लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से अपने काम कराने के लिए तहसील कार्यालय में पहुंच रहे हैं, मगर दिनभर बिजली गुल रहने के कारण लोगों को मायूस हो कर अपने घर लौटना पड़ रहा है।
पिछले 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति फेल होने से कई उठाऊ पेयजल योजनाएं ठप हो गई है। पेयजल योजनाओं के ठप होने के कारण हरिपुरधार बाजार समेत कई इलाको में पेयजल संकट पैदा हो गया है।
उधर, विद्युत उपमंडल चाडना से सहायक अभियंता का तबादला हो चुका है, कार्यालय कनिष्ठ अभियंता के सहारे चल रहा है। विद्युत उपमंडल चाडना, राजगढ़ के अधिशासी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में खराब मौसम के चलते बार-बार ट्रिपिंग हो रही है, जिसके कारण यह समस्या पैदा हो रही है।