मंडी, 31 मार्च : वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में शुक्रवार को 72 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में कुल्लू कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व वल्लभ कॉलेज मंडी में बतौर प्रोफेसर कार्य कर चुकी शुक्ला शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि शुक्ला शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

वार्षिक समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने वर्षभर की गतिविधियों में अव्वल रहे 700 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शुक्ला शर्मा ने कहा कि वह 40 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। उन्होंने मंडी कॉलेज में भी बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन का उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती है जब वह अपने पढ़ाए हुए छात्रों को अच्छे मुकाम पर देखती है। उन्होंने कॉलेज में इनाम पाने वाले बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी बेहतर ढंग व लगन के साथ पढ़ाई करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, जिस को निखारने के लिए मेहनत सबसे जरूरी है। कड़ी मेहनत से ही वह अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं।