हमीरपुर, 31 मार्च : उपमंडल भोरंज में संजय कुमार ने बतौर एसडीएम (SDM) कार्यभार संभाल लिया है। संजय कुमार पहले भी बतौर तहसीलदार मई 2013 से अक्टूबर 2016 तक भोरंज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद अक्टूबर 2016 में स्थानांतरित होकर मंडी गए व जिला राजस्व अधिकारी के रूप में सेवाएं दी।

उन्होंने 2017 में बतौर एसडीएम सुलह में कार्यभार संभाला। सुलह में एसडीएम के पद पर सेवाएं देने के बाद 2019 से 22 तक मंडी में एसी टू डीसी रहे। 2022 में मंडी से स्थानांतरित होकर सोलन में एसी टू डीसी सेवाएं दी। शुक्रवार को उन्होंने बतौर एसडीएम भोरंज का कार्यभार संभाला।
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।