सोलन, 31 मार्च : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से चोरी की घटना सामने आई है। शातिरों ने एक ही घर के दो कमरों के ताले तोड़कर कैश व ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। महिला ने बताया कि बीते दिनों बेटे के साथ मायके गांव मानपुरा गई थी।

इसी दौरान किरायेदार ने फोन पर बताया कि कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर वो तुरंत घर पहुंची और पाया कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा कैश व एक सैमसंग का मोबाइल भी गायब था। चांदी, 15 हजार कैश व दो सोने के टॉप्स चोरी थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।