ऊना, 31 मार्च : प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान आयोजित दो दिवसीय भजन संध्या के दूसरे दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने मां भगवती का गुणगान किया। दूसरी भजन संध्या में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भी दूसरी भजन संध्या में शिरकत की जानी थी, लेकिन दोनों ही नेताओं का दौरा रद्द हो गया। वहीं, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, कुटलैहड़ के विधायक दविंदर कुमार भुट्टों और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा भजन संध्या में विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के आयुक्त एवं जिलाधीश राघव शर्मा, तथा उपमंडल स्तर के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र मेले के दौरान मंदिर न्यास चिंतपूर्णी द्वारा पहली बार इस तरह की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या के दूसरे और अंतिम दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने भेंटे गाकर मां भगवती का गुणगान किया। मास्टर सलीम द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरा चिंतपूर्णी क्षेत्र भक्ति के रंग में रंग गया।