श्रद्धांजलि
नाहन, 31 मार्च : ट्रांसगिरि क्षेत्र के करीब 28 साल के नौजवान की मौत का दुखद समाचार मिला है। हादसा, उत्तराखंड के कुल्हाल व विकास नगर के बीच हुआ है। तकरीबन एक साल पहले रमन का विवाह निशा से हुआ था। सतौन क्षेत्र के चौकी मृगवाल के रहने वाले दिवंगत रमन की पत्नी को प्रसूति के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दाखिल किया था, जहां से नाहन के लिए रैफर किया गया।

जानकारी के अनुसार रमन पुत्र कर्म सिंह निवासी चौकी मृगवाल जोकि काफी समय से उत्तराखंड में पोकलेन मशीन में ऑपरेटर का काम करता था। रमन की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई, तो महिला को पांवटा साहिब लाया गया। तबियत बिगड़ते देख परिजनों ने रमन को सूचना दी। वीरवार को पेशे से जेसीबी चालक रमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पत्नी को मिलने के सिलसिले में ही पांवटा आ रहा था।
वही, वीरवार को रमन का अंतिम संस्कार पांवटा साहिब में ही किया गया है। जबकि दिवंगत रमन की पत्नी को मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया है। उधर, समूचे इलाके में शोक की लहर है। दिवंगत रमन की मौसेरी बहन मनीषा ने बताया कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
उधर, सोशल मीडिया में इलाके के लोगों द्वारा दिवंगत रमन को श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे थे।