ऊना, 30 मार्च : नए बस स्टैंड चिंतपूर्णी के समीप होटल में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी नवांशहर, पंजाब के रूप में हुई है। देहरा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना परिजनों को दी है।

जानकारी के मुताबिक रणजीत सिंह निवासी नवांशहर चिंतपूर्णी के एक होटल में पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ था। वीरवार सुबह रणजीत सिंह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल के कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर मालिक ने इसकी सूचना देहरा पुलिस को दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।