सोलन, 30 मार्च : नालागढ़ के गांव चांदपुर में आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लुधियाना व नवांशहर के तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में जगतार सिंह पुत्र अजमेर सिंह गांव चांदपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और वह कनाडा जाना चाहता था।

व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह, बलवंत कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव जरेठी (टांडा) तहसील माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब और परमजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ADB प्रागपुर ने कैथ गढ तहसील बलाचौर जिला नवांशहर पंजाब ने इसको कनाडा का विज़िटर वीजा दिलाने की एवज में तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी लिए, लेकिन न तो विदेश भेजा और न अब पैसे वापिस कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।