नाहन, 29 मार्च : श्री रेणुका जी झील (Renuka Lake) की परिक्रमा में सहस्त्र धारा दुधिया पानी वाले स्थान पर मां श्री रेणुका जी के मंदिर में आग लगने की सूचना है। बता दें कि मां श्री रेणुका जी के इस मंदिर में मां श्री रेणुका जी की प्रतिमा भगवान परशुराम जी को दूध पिलाते हुए है। आग के कारण मां की प्रतिमा काली पड़ गई है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी श्रद्धालु ने दीया जलाया होगा, जिससे मां की चुनरी ने आग पकड़ ली।

भक्तों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत गीले तौलिए से मूर्ति को साफ किया गया। साथ ही आस-पास झाड़ू लगाकर जले अवशेष हटा दिए गए। इन्द्र प्रकाश गोयल ने कहा कि मां रेणुका जी से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई है। फिर भी मन में अनिष्ट की आशंका घर कर गई है।
गौरतलब है कि भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली समूचे देश में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। हर साल भगवान परशुराम अपनी मां को मिलने श्री रेणुका जी आते हैं। इस स्थान की रमणीकता के साथ-साथ शांति एक अलग सुकून देती है।