शिमला, 29 मार्च : हिमाचल की सुक्खू सरकार राज्य में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए कारपोरेशन गठित करेगी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर लाए गए कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों को री-लुक करने और उन्हें आवश्यकता के अनुसार फिर से नोटिफाई करने का भी निर्णय लिया है। कर्नल शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्य में तेजी लाने और खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने मेडिकल कारपोरेशन गठित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग में इसी कारपोरेशन के माध्यम से खरीददारी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस आज समय की मांग है। क्रिटिकल केयर सुविधा के लिए हर मेडिकल कॉलेज को एयर एंबुलेंस सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मामलों को विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाए जाने पर कहा कि सरकार ने इस फैसले पर फिर से विचार करने का फैसला लिया है। जल्द ही जरूरत के अनुसार ऐसे संस्थानों को नोटिफाई किया जाएगा।
कर्नल शांडिल ने कहा कि आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना में सरकार ने पहले से अधिक बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र से प्रदेश को 54.76 करोड़ रुपए की राशि लेनी है। यह मामला उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर उठाया है और जल्द ही यह राशि हिमाचल को मिल जाएगी।