शिमला, 28 मार्च : हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) मंगलवार सांय शिमला स्थित अपने सरकारी निवास के पास टहलते हुए गिर गए। इस दौरान उन्हें सिर में हल्की चोट लगी। सुरक्षा कर्मी उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) ले गए। यहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार उन्हें सिर पर कुछ टांके लगे हैं। हालांकि उनकी हालत ठीक है।

आईजीएमसी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सर पर चोट लगने के कारण डिप्टी सीएम को आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड के कमरा नम्बर 635 में रखा गया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और घबराने वाली कोई बात नहीं है। उनकी प्रारंभिक रिपोर्टस नॉर्मल आई हैं। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में व्यस्त थे। उन्होंने दिन भर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।