हमीरपुर, 28 मार्च : बैजनाथ में विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर बीड़ बिलिंग घाटी में व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र कुमार निवासी मुथान कुठेडा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मृतक सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय में आईटी विभाग में कार्यरत था।

बिलिंग में उड़ान भरने के बाद एक सोलो पायलट ने हनुमान गढ़ी की पहाड़ियों में शव पड़ा देखा था। इसकी सूचना बीड़ पुलिस चौकी और पैराग्लाइडिंग के प्रतिनिधियों को दी थी। सूचना के बाद से शव की तलाश की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। सोमवार को पुलिस को घटना स्थल का पता चल गया।
रास्ते में मिली मृतक की स्कूटी
बिलिंग से राजगुंधा मार्ग पर मृतक की स्कूटी भी मिली है। घटनास्थल की दूरी सड़क से करीब 15 किलोमीटर की है। वहीं, शव पड़ा है। इलाके में बर्फ भी पड़ी हुई है। ऐसे में शव तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। मृतक अपने पीछे पत्नी, 5 साल का बेटा और माता -पिता को छोड़ गया है।