ऊना, 28 मार्च : चिंतपूर्णी क्षेत्र में दो दिन के भीतर हुई दूसरी चोरी हुई है। ताजा मामला भी भटेड पंचायत के कालू जी बड़ का है। जहां पर अज्ञात चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर अंदर रखें लाखों रुपये गहने और नगदी पर हाथ साफ किया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद चिंतपूर्णी क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल है। इससे पहले भी 2 दिन पहले भी इसी रोड पर कांगड़ा जिला के देहरा थाना के अधीन जौड़बड़ बाजार में जोकि कालू दी बड से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर है। जहां पर चोरों ने बुजुर्गों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस को दी शिकायत में परिवार के कालू दी बड़ निवासी गगनदीप शर्मा ने बताया कि वह चंडीगढ़ में परिवारिक विवाह समारोह में गए थे और घर पर ताले लगाकर गए थे। मंगलवार सुबह को एक मित्र जोकि उस रास्ते से गुजर रहा था ने सूचना दी कि उसके घर के दरवाजे खुले हैं। फोन पर मिली सूचना के बाद गगनदीप शर्मा तुरंत ही घर लौटें। घर पहुंचने पर पाया कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। गगनदीप ने बताया कि अज्ञात चोरों ने अलमारी के अंदर से एक सोने का सेट, दो अंगूठियां, दो सोने की चेन, बच्चे के कंगन व पायल समेत 45 हजार रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर पुलिस हवालात में डालेंगी।