संगड़ाह, 27 मार्च : पुलिस थाना श्री रेणुका जी के तहत बेचड का बाग-राजगढ़ रोड पर पनयाली के समीप एक कार ( HP 71-3329) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा पुनीत 7 साल का गंभीर रुप से घायल हुआ है।

जानकारी है कि मृतक पेशे से पटवारी था, जिसकी पहचान जयपाल पुत्र श्री देवेंद्र सिंह गांव बागिल घाट पनयाली ग्राम पंचायत पराडा के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे के करीब बेचड का बाग-राजगढ़ रोड पर पनयाली के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हुआ है।
वहीं हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने श्री रेणुका जी पुलिस को दी। जिसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन ले गए। डीएसपी संगड़ाह के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार को ददाहू में किया जाएगा।