नाहन, 27 मार्च : हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के शानदार अफसरों के फेहरिस्त में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (additional superintendent of police) वीर बहादुर सिरमौर से रूखसत हो रहे हैं। वैश्विक महामारी के दौरान उत्तराखंड व हरियाणा की सीमाओं पर मुस्तैदी से डटे रहे। साथ ही डीएसपी के पद पर रहते हुए पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था पर भी लगाम लगाए रखी।

डीएसपी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद एचपीएस (HPS) अधिकारी की तैनाती छठी आईआरबीएन (6th IRBn) धौलाकुआं में की गई। बीती शाम सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारी (Himachal Pradesh Police Service Officer) वीर बहादुर को सूबे के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल एएसपी वीर बहादुर इस समय विधानसभा के बजट सत्र में डयूटी कर रहे हैं। शिमला से लौटने के बाद कांगड़ा के लिए रवाना होंगे।
हालांकि, उम्मीद ये भी जाहिर की जा रही थी कि उन्हें सिरमौर में भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन सरकार ने अधिकारी की कार्यशैली के मद्देनजर उन्हें कांगड़ा की जिम्मेदारी दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री का तबादला भी कांगड़ा में पुलिस अधीक्षक के पद पर किया है। महिला अधिकारी की कार्यशैली भी मंडी व कुल्लू में रहने के दौरान शानदार रही है।
एचपीएस अधिकारी वीर बहादुर न केवल उच्च शिक्षित हैं, बल्कि फोरेंसिक विज्ञान (forensic Science) में भी महारत रखते हैं। अधिकारी की खास बात ये भी है कि वो क्राइम या संवेदनशील मामले को मीडिया से छिपाने की कोशिश नहीं करते हैं, बल्कि सही तरीके से उतनी बात शेयर कर लेते हैं, जितनी जांच के दौरान की जा सकती है।
सिरमौर में तकरीबन तीन से चार साल की सेवाओं के बाद वो कांगड़ा जनपद में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवाएं देंगे।