पांवटा साहिब, 27 मार्च : उपमंडल के कुंजा मतरालियो के रामपुरघाट में पुलिस कर्मियों पर पथराव व धक्का-मुक्की करने वाले पांच हमलावर काबू कर लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान बंगाला कॉलोनी के करण पुत्र अमरीश, आकाश पुत्र गरडू, मोहित पुत्र भूरा, रोहित पुत्र इस्पाक, अरवीश पुत्र सलीम के तौर पर की गई है।

आरोपियों की उम्र 24 से 47 साल के बीच है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने देर शाम आईपीसी की धारा-147, 148, 149, 353, 332, 109, 114 व 225 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
दरअसल, राजबन पुलिस की टीम 20 फरवरी 2023 को दर्ज चोरी के मामले में रविवार को जांच के लिए कुंजा मतरालियो के रामपुरघाट गई थी। सरकारी टयूबवैल से केबल तारें व अन्य सामान चोरी किया गया था। जांच में ये पता चला था कि कुंजा मतरालियों, रामपुरघाट की बंगाला कॉलोनी के रहने वाले लोग इसमें शामिल हैं। इसी सिलसिले में रविवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
पुलिस के पहुंचते ही करीब 10-12 पुरुषों व महिलाओं ने कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी डाली। हमले में आरोपी को पुलिस से छुड़वाने में भी मदद की गई। आरोपी को छु़ड़वाने के बाद पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया। इसमें पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई। पुलिस टीम में आरक्षी जगपाल, नितिश व रणबीर शामिल थे। तीनों ही कर्मी निजी वाहन में जांच के लिए गए थे।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पांच हमलावरों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि घायल पुलिस कर्मियों का मेडिकल भी करवा लिया गया है।