नाहन, 27 मार्च : …तो सिरमौर (Sirmour) के शाही महल के ठीक सामने जल्द ही ‘नो पार्किंग’ जोन बनने की उम्मीद जगी है। ऐसा होने के बाद रोगी व दमकल वाहन महलात पर आने से इंकार नहीं करेंगे। लोडिंग व अनलोडिंग का स्थान अलग से चिन्हित होगा।

सोमवार को वार्ड नंबर-7 के पार्षद राकेश गर्ग (पपली) ने जनता की आवाज को उपायुक्त आरके गौतम तक पहुंचाया। पार्षद ने जनता द्वारा पारित प्रस्ताव को अनुमोदित करने के बाद उपायुक्त के समक्ष महलात के सामने वाले क्षेत्र को नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित करने का मामला उठाया। इस पर उपायुक्त ने भी तुरंत ही ठोस कदम उठाने का फैसला दिया।
बता दें कि हाल ही में वार्ड नंबर-7 में महलात के आस-पास रहने वाले लोगों ने क्षेत्र में वाहनों की अव्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि ओल्ड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के प्रवेश द्वार से आगे के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए। आपातकाल की स्थिति में वाहन आ सकेंगे। बैठक में लोडिंग व अनलोडिंग को लेकर अलग स्थान चिन्हित करने का भी आग्रह किया गया था।
बैठक में वार्ड सदस्य राकेश गर्ग को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि महलात के सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन की अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्र की चेनबंदी की जाएगी। ऐसी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी कि केवल वाहन मोड़े जा सकें।
दरअसल, इस जगह पर वाहनों की पार्किंग तो होती ही है, कई मर्तबा एक साथ 3-4 वाहनों को पार्क कर अनलोडिंग शुरू कर दी जाती है। पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। मांगपत्र पर उपायुक्त आरके गौतम ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट लेकर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।