सोलन,27 मार्च : जिला के वाकनाघाट में बस स्टॉप पर शराब का ठेका खुलने से महिलाएं नाराज है। महिलाओं के साथ स्थानीय लोगों ने यहां से ठेका कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर डीसी कृतिका कुल्हरी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने डीसी से मांग की है कि हाईवे पर शराब का ठेका खुलने से महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासी नीलम ने कहा कि अभी पिछले कुछ समय से वाकनाघाट में शराब का ठेका बस स्टॉप पर खोल दिया गया है। यहां से लोगों की लगातार आवाजाही रहती है। सुबह स्कूली बच्चे भी यहां से गुजरते हैं जिससे उन पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्हें कहा कि ठेके के बाहर लगातार लोग शराब पीकर पड़े रहते हैं, जिससे महिलाओं का यहां से गुजरना और यहां खड़ा होना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस जगह से शराब के ठेके को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। DC ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विभाग से रिपोर्ट आने के बाद इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 3 महीने पहले वाकनाघाट चौक से शराब के ठेके को NH किनारे शिफ्ट किया गया था। जिसकी वजह से बस स्टॉप होने के कारण वहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने वाले लोग कई बार इसकी शिकायत पुलिस को भी दे चुके हैं, लेकिन इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।