सोलन, 27 मार्च : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के सुब्रोस प्राइवेट कंपनी में 2.25 लाख की कॉपर चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मानपुरा स्थित AC निर्माता कंपनी में अज्ञात चोरों ने 2.25 लाख की कॉपर चोरी की है।

शातिरों ने कंपनी के पीछे पेड़ पर चढ़कर कंपनी के अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद जाली काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
शिकायतकर्ता कंपनी अधिकारी अनंत देशमुख ने बताया कि कंपनी से भारी मात्रा में चोरी हुई है। जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपये आंकी जा रही है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।