शिमला, 27 मार्च : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक शिमला में हुई बैठक में केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहा। बैठक में देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ आगामी रणनीति तैयार की है। बैठक में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर केंद्रीय कमेटी ने चर्चा की।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महासचिव मरियम धवले ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। केंद्रीय बजट महिलाओं के साथ दगाबाजी है। मनरेगा का बजट घटाया गया है, केवल कॉरपोरेट को राहत देने का काम हुआ है।
मोदी सरकार को चलाने वाली आरएसएस मनुवादी सोच को थोप रही हैं। आर्थिक नीतियों के कारण भूख गरीबी लगातार बढ़ रही है। केन्द्र सरकार ने जिस तरह से मनरेगा के बजट में कटौती की है और प्रदेश सरकार ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में मामूली सी बढ़ोतरी की है यह नाकाफी है।
वहीं, राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने पर मरियम ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार बोलने की आजादी को छीन रही है। लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। ऐसी लोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है।