बिलासपुर, 26 मार्च : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार को छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। वहीं, पश्चिम बंगाल की लोकसभा सदस्य लोकेट चटर्जी हुगली ने भी माताजी के दर्शन किए। पुजारी प्रवेश कुमार शर्मा और शैलेन्द्र शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई।

माताजी के दरबार में पांचवे नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर नियंत्रण कायम करने में पुलिस कर्मियों, होमगार्ड के जवानों और एक्स सर्विसमैन फौजियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने हवन यज्ञ करके अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। वेस्ट बंगाल से आए सांसद लोकेट चटर्जी ने कहा कि माता का यह दरबार बहुत ही अद्भुत और रमणीय है। यहां पर श्रद्धालुओं की नवरात्रि पूजन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
होमगार्ड के इंचार्ज गुरुदेव ने कहा कि माता के दरबार में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को रोका गया। उन्हें लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा गया है। पंजाब से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि माता के दरबार में भीड़ तो भारी है, लेकिन दर्शनों के लिए उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। बड़े ही आराम से लाइनों में माता के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।