99वें संस्करण को मंडी में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सुना
मंडी, 26 मार्च : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99 वां संस्करण रविवार को मंडी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुना। मन की बात सुनने के बाद मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 99 महीनों से लगातार इसके माध्यम से जनता के साथ संवाद स्थापित किए हुए हैं।

पीएम मोदी बिना रुके, बिना थके इस कार्य को निरंतर कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम समाज की बेहतरी के लिए है। इसके माध्यम से समाज के उत्थान और समाज में बेहतरीन कार्य करने वालों को तरजीह दी जाती है। कभी भी इसके माध्यम से कोई भी राजनीतिक बात नहीं हुई। समाज के लिए जिन लोगों ने बेहतरीन कार्य किया है, और जो कर रहे हैं उनके बारे में ही इसमें बात होती है।
जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के सभी 99वें संस्करण सुने हैं, और अगले महीने इसका 100 वां संस्करण प्रसारित होगा, जिसे भी वे पार्टी के अन्य लोगों के साथ सुनेंगे। उन्होंने मन की बात जैसे कार्यक्रम के निरंतर संचालन के लिए पीएम मोदी को बधाई भी दी।
इस मौके पर सदर विधायक अनिल शर्मा और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित पार्टी के अन्य नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।