हमीरपुर, 25 मार्च : पूर्व कर्मचारी चयन आयोग में हुए गड़बड़झाले में विजिलेंस ने पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तारियां की हैं। इनमें आरोपी तत्कालीन हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कार्यालय हमीरपुर में रहे चपरासी किशोरी लाल और ड्राइवर मदनलाल शामिल हैं। चपरासी किशोरी लाल की हाईकोर्ट ने बीते रोज जमानत याचिका भी खारिज की थी। विजिलेंस ने इन दोनों आरोपियों किशोरी लाल और मदन लाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। देर शाम इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

चपरासी पर दो कैंडिडेट की ओएमआर शीट (आंसर शीट) में टेम्परिंग करने का आरोप है। मामले के मुताबिक तत्कालीन हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में चपरासी रहे मदन लाल और किशोरी लाल पर आरोप है कि उन्होंने विशाल चौधरी और दिनेश कुमार को परीक्षा में पास करने के मकसद से ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की।
पूर्व आयोग के ओएसडी अनुपम ठाकुर ने बताया कि संबंधित रिकॉर्ड को विजिलेंस को सौंप दिया है जो पिछले तकरीबन डेढ़ सप्ताह से पेंडिंग चल रहा था। शनिवार को लगातार तीसरे दिन इस रिकॉर्ड को तैयार करके मुकम्मल तौर पर भिजवा दिया गया है। अब जांच में और तेजी आएगी।