हमीरपुर, 25 मार्च : उपमंडल भोरंज के अंतर्गत निजी कॉलेज तरक्वाड़ी के समीप बुधवार को हुए हादसे में घायल 21 वर्षीय युवक टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग हार गया।

गौरतलब है कि 21 वर्षीय निखिल पुत्र योगेश कुमार गांव दशमल पंचायत भौंखर एक निजी बस दुर्घटना में घायल हुए था। जिसके बाद युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने टांडा रैफर कर दिया। जिसके बाद शनिवार को युवक जिंदगी की जंग हार गया।
जानकारी है कि निखिल अपनी स्कूटी पर सवार होकर प्राइवेट कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान एक निजी बस से पट्टा-आवाहदेवी रोड़ पर तरक्वाड़ी के समीप वह हादसे का शिकार हो गया। गंभीर हालत में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया था।
उधर, भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।