सुंदरनगर, 25 मार्च : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा क्षेत्र सराज विधायक जयराम ठाकुर शनिवार को अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर मौजूद रहें। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा सराज के दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को बालीचौकी का दौरा किया।

वहीं जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार के समय सुबह में खोले गए विभिन्न संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया था। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी का एक वरिष्ठ नेता ही डिनोटिफाई कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डिनोटिफाई नहीं किया गया है। लेकिन उन्हें व्यर्थ की बातें कहने की आदत पड़ गई थी। उन्हें यह मालूम नहीं पड़ता था कि कहां पर क्या बोल कर वह चले गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ उनकी बातों को लेकर भी कई एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं।