बिलासपुर, 25 मार्च : पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर गश्त के दौरान पांच किलो 102 ग्राम 46 मिली ग्राम चरस बरामद कर पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर पुलिस टीम ने एनएच चंडीगढ-मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास वाहनों की नियमित गश्त के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही ऑल्टो कार को रोका।

कार में सवार व्यक्ति से कागज दिखाने को कहा, जिस पर कार में सवार व्यक्ति पुलिस टीम ने नजरें चुराने लगा व जल्दी जाने का बहाना बनाने लगा। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार से 4 किलो 932 ग्राम चरस पाई गई। आरोपित की पहचान जितेंद्र कुमार निवासी दिगाई तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। इसी स्थान पर पुलिस टीम नेे बिलासपुर की तरफ से आ रही कार (DL 8CAP-8732) को रोका, जिसमें कार चालक सहित तीन लोग सवार थे।
पुलिस ने कार चालक से कागज मांगे तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की से एक एल्युमिनियम पाउच पाया गया। इसमें चरस पाई गई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर यह 162.01 ग्राम पाई गई। बाद में आरोपियों की पहचान प्रेम सुमाल, तुषार व लक्ष्मण निवासी रिठाला डाकघर रोहिणी सेक्टर-7 जिला नॉर्थ-वैस्ट नई दिल्ली के रूप में हुई।
उधर, तीसरे मामले में थाना भराड़ी पुलिस ने गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस जब बाड़ा दा घाट से बम्म लिंक रोड पर थी तो एक राहगीर को आते देखा। पुलिस जीप को सामने देखकर वह रुक गया और जेब से कोई वस्तु निकालकर फैंक दी। इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और उसके द्वारा फैंकी गई वस्तु को बरामद किया तो यह आठ ग्राम दो मिली ग्राम चरस निकली। बाद में आरोपी की पहचान वरुण निवासी बिड़वां जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य मामले में स्वारघाट पुलिस ने भी एक आरोपी से 92 ग्राम चरस बरामद की है।
डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।