नाहन, 25 मार्च : हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (Himachal Pradesh Forest Department Ministerial Staff Association) की नाहन इकाई की बैठक अध्यक्ष अमन कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई। आपातकालीन बैठक में उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। बैठक में असंवैधानिक तरीके से शिमला इकाई एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नृप जीत सिंह की तस्वीरें वायरल होने पर चर्चा की गई।

बैठक में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा गया कि प्रकाश बादल को विधिवत चुनाव के माध्यम से शिमला इकाई का प्रधान चुना गया है। गैर कानूनी तरीके से बादल को पद से नहीं हटाया जा सकता है। वन वृत नाहन इकाई के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि जुझारू नेता प्रकाश बादल के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले कर्मचारियों की निंदा की जाती है।
उन्होंने कहा कि नाहन इकाई हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ की शिमला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश बादल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि बादल ने अल्पकाल में हिमाचल प्रदेश वन विभाग के कर्मचारियों के हित में शानदार कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि असंवैधानिक तरीके से चुनाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता।