सराहां, 25 मार्च : मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारग के मेधावी छात्र आकर्ष का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर-टीहरा के लिए हुआ है। आकर्ष ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को पास किया है। आकर्ष ने जनवरी माह में ये परीक्षा दी थी। इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आकर्ष का फाइनल का चयन सैनिक स्कूल के लिए हो गया है। आकर्ष सातवीं कक्षा में अध्ययनरत था। इससे पहले आकर्ष ने छात्रवृति परीक्षा में सिरमौर में पहला व हिमाचल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस छात्र ने अंडर-14 राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। हरफनमौला आकर्ष के पिता राजेश शर्मा नाराज में बीआरसी पद पर कार्यरत रहे व माता रोमा देवी टीजीटी आर्ट्स के पद कार्यरत है।
मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारग के प्रिंसिपल रोहित वर्मा व अन्य शिक्षकों के अलावा एसएमसी ने भी आकर्ष की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।