सोलन, 25 मार्च : हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में साली ने जीजा पर दुष्कर्म का आरोप जड़ा है। पीड़ित महिला का आरोप केवल दुष्कर्म ही नहीं है, बल्कि आरोपी द्वारा हदें पार करने से भी जुड़ा है। पीड़िता की मानें तो नग्न अवस्था में उसका वीडियो बना लिया गया। साथ ही तस्वीरें भी क्लिक की गई।

वीडियो को लेकर ब्लैकमेलिंग कर पीड़िता से बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। पीड़िता के इंकार पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही। बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिस तक पहुंचने का साहस तब जुटाया, जब आरोपी द्वारा उसके पति को भी वीडियो व फोटो भेजी गई। ब्लैकमेलिंग में पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न करवाने की भी धमकी दी जा रही थी।
मोबाइल पर एमबीएम की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े व्हाटसएप्प ग्रुप से….इस लिंक पर सकते हैं जुड़ : https://chat.whatsapp.com/BO6ZUn2MBXn7UesVoykZuZ
नालागढ़ महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की पड़ताल कर रही है। ठोस सबूत तलाश किए जा रहे हैं। बद्दी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैै। इसको लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।