लाहौल स्पीति, 24 मार्च : अटल टनल के साउथ पोर्टल समेत नॉर्थ पोर्टल व लाहौल घाटी के सिस्सू और शुलिंग गांव में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद 2.30 बजे से मौसम ने करवट बदली और बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। जिला के स्पीति में तेज हवाओं के साथ ठंड बढ़ गई है।

वहीं लाहौल घाटी में बर्फ ने दस्तक दी है, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है की वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा 24 से 26 मार्च तक जिला में बर्फबारी व वर्षा की चेतावनी दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस चेतावनी के मद्देनजर ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें, जिससे वह सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी या पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिला में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिक व पर्यटक अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाये। इसी प्रकार, सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।