ऊना, 24 मार्च : पुलिस थाना हरोली के तहत धुग्गे में बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने पंजाब नंबर की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले को लेकर महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता कमलजीत निवासी देहलां ने बताया कि गत दिवस अपनी जेठानी कुलवीर कौर के साथ स्कूटी पर सवार होकर रिश्तेदार के घर कुंगड़त के नजदीक धुग्गे जा रही थी।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने स्कूटी सवार कमलजीत के गले से चेन को छीनकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ललड़ी की तरफ फरार हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।