संगड़ाह, 24 मार्च : सत्ता परिवर्तन के बाद पंचायतीराज संस्थाओं में उलटफेर की सियासत शुरू हो गई हैै। शुक्रवार को भाजपा के तेजतर्रार नेता मेला राम शर्मा को बीडीसी के अध्यक्ष (BDC Chairman) पद से हटाने की अधिसूचना जारी हुई है। साथ ही उपाध्यक्ष के पद से मदन सिंह को भी हटा दिया गया है।

दरअसल, कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस सिलसिले में शुक्रवार को बैठक रखी गई थी। बैठक में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पदों से हटा दिया गया। जिला पंचायत अधिकारी बतौर पीठासीन अधिकारी की भूमिका में थे। पीठासीन अधिकारी के स्तर पर ही अधिसूचना जारी की गई है।
हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव पर 11 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे, लेकिन बैठक में 9 सदस्य ही पहुंचे। 17 सदस्यों की पंचायत समिति में कोरम के लिए 9 ही सदस्यों की आवश्यकता थी। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि 31 मार्च तय की गई है। चूंकि आंकड़ा बेहद ही नजदीकी है, लिहाजा इस बात की भी पूरी संभावना है कि भाजपा द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।
दिलचस्प बात ये है कि अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाली दो महिला सदस्य बैठक में नहीं पहुंची, जबकि एक महिला सदस्य जिसने हस्ताक्षर नहीं किए थे, उसके बैठक में आने से कोरम पूरा हो गया।
उल्लेखनीय है कि 11 सदस्यों द्वारा 9 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 14 मार्च को जिला पंचायत अधिकारी ने सदस्यों को 24 मार्च की बैठक को लेकर नोटिस जारी किया था।