नाहन, 24 मार्च : शायद आप घबरा गए थे, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police Nahan) ने अवैध पार्किंग पर धड़ाधड़ चालान करने शुरू कर दिए थे। तो अवैध पार्किंग करने वालों के लिए गुड न्यूज है। वो ये कि फिर वही ढाक के तीन पात हो गए हैं, अवैध पार्किंग पर पुलिस बुरा नहीं मान रही।

चौगान मैदान के आसपास शुक्रवार सुबह लोडिंग-अनलोडिंग हो रही थी तो एक बोलेरो आराम से सड़क किनारे ही पार्क थी। इससे साफ जाहिर होता है कि ट्रैफिक पुलिस बुरा मान कर चालान नहीं करेगी। बता दें कि पुलिस कंट्रोल रूम के आसपास भी आपको अवैध पार्किंग की खुली छूट दोबारा दे दी गई है।
दिलचस्प ये है कि कंटा्रेल रूम से होटल सिटी हार्ट तक वन वे भी केवल वाहनों के पार्क करने के लिए ही बनाया गया है। ये भी ध्यान रखें कि सड़क के किनारे अवैध पार्किंग की सुविधा ‘‘फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व’’ (First Come-First Serve) के आधार पर है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा चंद सप्ताह पहले प्रकाशित समाचारों से ट्रैफिक पुलिस बुरा मान गई थी। यहां तक की एक ट्रैफिक कर्मी ने तो अवैध पार्किंग करने की सुविधा पर कड़ी आपत्ति तक जता डाली थी।
सवाल उठाया था कि हम चालान कर रहे हैं, आप ये क्यों नहीं प्रकाशित करते। खैर, उस समय ट्रैफिक पुलिस की नाराजगी के बाद आपको अवगत करवा दिया गया था कि ट्रैफिक पुलिस बुरा मान गई है, लिहाजा संभल कर रहें।
उल्लेखनीय है कि एमबीएम न्यूज नेटवर्क के पास एक बाइक का वीडियो भी उपलब्ध है, जिसमें चार युवक राइडिंग कर रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस से मिलने वाली सुविधाओं का आप अंदाजा लगा सकते हैं।