शिमला, 23 मार्च : जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रधानाचार्यों के 49 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 15 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 15 दिनों में इन पदों को भरने का प्रयास करेगी।

यह जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रीना कश्यप के एक सवाल के जवाब में दी। भाजपा सदस्य इंद्र सिंह गांधी के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डडौर में फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य एनएचएआई के तहत करवाया जा रहा है। कार्य की स्वीकृति के लिए मामला एनएचएआई को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 9.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, और यह 445 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। उन्होंने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य 99 फीसदी पूरा हो चुका है और अगले तीन-चार माह में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।
विधायक केवल सिंह पठानिया के एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि चंबा जिले में वर्तमान में सीमेंट प्लांट स्थापित करने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि चंबा के सिकरी धार में सीमेंट प्लांट के लिए 2015 में समझौता हुआ था, लेकिन कंपनी इसे स्थापित करने के लिए आगे नहीं आई। इस कारण 2017 में भी इसके लिए विज्ञापन दिए गए, लेकिन किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि यदि कोई कंपनी सीकरी धार ही नहीं, अलसिंडी और गुम्मा में सीमेंट प्लांट स्थापित करने को आगे आती है तो सरकार उस प्रकार से सहयोग करेगी।